Haryana crime: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ क्षेत्र के गांव अनंतपुरा की रहने वाली 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव हत्याकांड की गुत्थी उलझती ही जा रही है। लेकिन पुलिस ने हत्यारोपी उदेश के घर के पास से फोन बरामद कर लिया है। पुलिस मोबाइल की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।
ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है वारदात के बाद आरोपी उदेश अपने गांव लिलोढ़ रेवाडी में आया था। यहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में मोबाइल छिपा दिया था। इसी के चलते हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। टीम ने उसके घर के पास से फोन बरामद कर लिया है
पुलिस सूत्रों की मानें तो उदेश उसके क्वार्टर से मिली पेट्रोल की बोतल के बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद उसके कमरे पर आई थी।
अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए वह उसे क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया था। दूसरी तरफ, भावना ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई, इस एंगल पर भी जांच जारी है।

















