रेवाडी: सुनील चौहान। गुरुवार दोहपर आये अंधड़ से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया तथा कई जगह अंधड से पेड व बिजली के पोल गिर गई, जिसके चलते कई गांवों में बिजली हो गई। गुरुवार को काफी तेज गति से अधंड आई। आसमान मे बिजली की आवाज से घबराहत बनी रही। कस्बे के आसपास गांवों में कई जगह पेड़ गिर गए तथा बिजली की लाइने टूट गए, जिससे कई जगह बिजली गुल रही। अचानक आए अंधड़ से आम जनजीवन ही अस्त-व्यस्त हो गए। लोग अंधड़ से बचने के लिए घरों में दुबक गए वहीं पेड़-पौधे भी धराशायी हो गए। आसमां में धूल के गुबार छा गए, जिससे घरों में मिट्टी ही मिट्टी छा गई। अधंड के बाद आई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली।