मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cash Withdrawal: डेबिट कार्ड के बिना भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, जानें क्या है प्रोसेस

On: May 6, 2025 11:33 AM
Follow Us:
Cash Withdrawal: You can withdraw cash from ATM even without debit card, know the process

क्या आपका डेबिट कार्ड खो गया है? क्या आप ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं? तो सोचने के दिन खत्म हो गए हैं। आज की रिपोर्ट में चर्चा की जाएगी कि आप बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से कैसे आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। आप बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं।

ATM कैश विड्रॉल सिस्टम को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) में अपग्रेड किया गया है। यह सिस्टम यूजर्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बजाय UPI ऐप का इस्तेमाल करके ATM से कैश निकालने में मदद करता है। ATM कैश विड्रॉल सिस्टम को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) में अपग्रेड किया गया है। यह सिस्टम यूजर्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बजाय UPI ऐप का इस्तेमाल करके ATM से कैश निकालने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें  ONGC ने निकाली 2500 भर्ती, 10 से स्नातक करें अप्लाई

सबसे पहले ATM पर जाएं। ATM मेन्यू में कार्डलेस विड्रॉल या UPI कैश विड्रॉल ऑप्शन चुनें। आपको UPI के जरिए पहचान करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद अपने मोबाइल में UPI ऐप खोलें। आप कोई भी UPI आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे BHIM, Paytm, GPay या PhonePe. UP ऐप खोलते ही आपके सामने जो QR कोड आएगा उसे स्कैन करें. UPI के ज़रिए आपका ऑथेंटिकेशन हो जाएगा. UPI ऐप में दिए गए निर्देशों का पालन करें. आगे की प्रक्रिया कार्ड से पैसे निकालने जैसी ही है. आप रोज़ाना कितना कैश निकाल सकते हैं? हालांकि, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना कैश निकालने के लिए एक दैनिक सीमा तय की गई है. आप प्रतिदिन 5,000 रुपये निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें  Rewari News: नैरंग सरहदी स्मृति समारोह 23 को, साहित्य- समीक्षक और कविगण होंंगे शामिल

अब आप चाहें तो ये 5,000 एक बार में निकाल सकते हैं या फिर दो या तीन बार कार्डलेस ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं. हालांकि, कुछ बैंकों ने ये सीमा 10,000 रुपये प्रतिदिन तय की है.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now