Rewari News: आकेडा के राजकीय स्कूल में सोमवार को हुंडई मोबिस इंडिया फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन संस्था की साझेदारी से पर्यावरण जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य जीव जंतुओं के बारे में भी जागरूक किया।Rewari News
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू एंथोनी ने विद्यार्थियो को जल सरंक्षण, पौधारोपण करने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व जागरूकता रैली भी निकाली गई।Rewari News
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.सुविरा यादव, अमीर,हरिप्रकाश, भीमसेन, योगेश डॉ. सज्जन कौशिक, शिवराज, बीरेंद्र, प्रवीन गुप्ता,अजय,अजीत, रिमी, किरण, नीतू, रीना, सावित्री, राजेश, लक्ष्मी, मनीषा, किरण सैनी, रामकिशन,विष्णु दत्त मौजूद रहे।Rewari News
















