मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Incubation Centre: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन 3 शहरों में सरकार खोलेगी इनक्यूबेशन सेंटर

On: May 13, 2025 12:09 PM
Follow Us:
Incubation Centre: Good news for the youth of Haryana, the government will open incubation centres in these 3 cities

हरियाणा में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ऐसे युवाओं को रियायती दरों पर जगह उपलब्ध कराएगी। इसके लिए प्रदेश में इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे। पहले चरण में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में यह सुविधा शुरू की जाएगी।

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने इसके लिए चिन्हित कर लिया है। अधिकारियों द्वारा जल्द ही इनक्यूबेशन सेंटर का प्रारूप सीएम सैनी के समक्ष रखा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलने के बाद इन पर काम शुरू हो जाएगा। अगर तीनों शहरों में ये प्रोजेक्ट सफल रहे तो पानीपत, सोनीपत समेत अन्य औद्योगिक शहरों में भी युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के इस जिले में जल्द ही बिछेगी रेलवे लाइन, सालों पुराना सपना हुआ साकार

वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। इनक्यूबेशन सेंटर में युवाओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी। ये पूरी तरह से वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

इन सेंटरों में पर्सनल स्पेस, कॉमन स्पेस, कॉमन लैब और मीटिंग रूम के अलावा वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शुरुआती दौर में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या जगह की होती है। ये सेंटर हरियाणा में अपनी तरह के पहले सेंटर होंगे। शुरुआती दौर में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां ज्यादातर मल्टीनेशनल कंपनियों के मुख्यालय हैं। ये तीनों ही राज्य के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र भी हैं। इनक्यूबेशन सेंटरों में युवाओं को सरकार की ओर से तकनीकी सहायता भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें  Marriage: स्टेटस सिंबल बने लडकियों के बनवारे, फोटो हो रही वायरल

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now