पंजाब सरकार अब राज्य में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिसकी मंजूरी कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में दी गई है। पंजाब सरकार के इस बड़े कदम से लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है।
दरअसल, पंजाब सरकार ब्लॉकों की सीमाओं को नए सिरे से तय करने जा रही है। अब पंजाब में डीएसपी फॉर्मूले पर बने ब्लॉक खत्म होने जा रहे हैं। राज्य में कई गांव ऐसे हैं, जिनका ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र और जिला सब अलग-अलग है।
बताया जा रहा है कि, पंजाब सरकार के इस बड़े कदम से डीएसपी के अधिकार क्षेत्र और पंचायतों से बने ब्लॉकों की सीमाएं गांव की सीमाओं के आधार पर तय होंगी।
इससे सभी ब्लॉक संबंधित जिले और उसके अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आ जाएंगे। इससे लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें अपने काम करवाने के लिए 2-2 जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए पंचायत विभाग ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। यह प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर यानी 30 अप्रैल तक पूरी कर लेनी है.
हर ब्लॉक में 80 से 120 गांव शामिल किए जाएंगे. संबंधित अधिकारियों को काम की पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजनी होगी. ब्लॉक की सीमा विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से तय की जाएगी और यह जिले की सीमा में होगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान आबादी और क्षेत्रफल को भी ध्यान में रखा जाएगा.
आपको बता दें कि ब्लॉक में गांवों की संख्या न के बराबर होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कहीं 20 से 30 तो कहीं 50 गांव शामिल किए गए थे. बताया जा रहा है कि जहां एक पंचायत में एक से ज्यादा गांव शामिल हैं, वहां एक ही ब्लॉक माना जाएगा. आपको यह भी बता दें कि कैबिनेट में इस फैसले को मंजूरी मिल चुकी है, अब सिर्फ कार्रवाई शुरू होने वाली है.

















