Rewari News: दिल्ली रोड स्थित ऋषि वर्ल्ड स्कूल जिला रेवाड़ी चेस संघ द्वारा आयोजित 13वीं जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के विभिन्न स्कूलों से 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन चेस संघ के सचिव गोविंद शर्मा ने किया। समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बबीता वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की टीम प्रथम जबकि यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर मेजबान ऋषि वर्ल्ड स्कूल धारूहेड़ा और राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की टीम रही।

संघ के सचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि मई माह सोनीपत में 29वीं राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेता खिलाड़ियों को रेवाड़ी टीम से खेलने का मौका मिलेगा। अंडर-7 बालक वर्ग में रेयान सिंघल पहले, आरव दूसरे और गर्व धींगड़ा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मोक्षिता ने पहला, अवनी सिंह ने दूसरा, संस्कृति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जबकि अंडर-9 आयु वर्ग में उत्तम ने पहला, रियान यादव ने दूसरा और यश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 आयु वर्ग में विवान कालड़ा ने पहला, कनिष्क ने दूसरा और मयंक ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में भाविका प्रथम, परीनीत द्वितीय और रिया तृतीय रही।
जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में सूर्यांश ने पहला, देवांक ने दूसरा और मोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में अमीषी बरनवाल ने पहला, हर्षिता ने दूसरा और कशिश वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर कोच अरुण, गनितिन कुमार,, नीतू, मौसम सक्सेना, जय कुमार, दिलीप कुमार, कुनालभावना और जतिन कुमार मौजूद रहे।

















