Rewari Crime : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित वेयर हाउस में एक इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणो की ओर से काफी विरोध के बाद पुलिस ने कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।
रालियावास गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि उसका भाई रामपाल यादव 2 साल से सीजे डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड में बतौर इलैक्ट्रिशियन कार्यरत था। उसे पता लगा कि रामपाल यादव को बिजली करंट लगा है, जिसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा है। वे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टरों की जांच में पता चला कि रामपाल की मौत हो चुकी है।
जब वेयर हाउस प्रबंधन से इसको लेकर बात की तो वे कहने लगे ये ठेकेदारी मे काम करता है। जब ठेकेदार से कहा तो वह कहने लगा कि वेयरहाउस में काम करता था वहीं इसके लिए जिम्मेदार है। पुलिस ने रामपाल के भाई की शिकायत पर कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।
कंपनी पर लापरवाही का केस दर्ज : कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि मृतक कर्मचारी के भाई की शिकायत पर कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। इलेक्ट्रीशियन के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
धारूहेड़ा: कार्रवाई की मांग केा लेकर वेयरहाउस में बैठे ग्रामीण

















