Rewari News: धारूहेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में (PHC Dharuhera) एनएसएम की सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर एसएमओ डा जयप्रकाश भी मौजूद रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा ज्योति यादव ने बताया कि पुष्पा देवी ने धारूहेड़ा क्षेत्र में टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में निष्पक्ष , इमानदारी , समर्पित भाव से किए गए कार्य की सभी ने सराहना की है।Rewari News
इस मोके पर फार्मासिस्ट ओफिसर सुनील वर्मा , संदेश खोला , धर्मेंद्र , सरोज यादव , सरला ,बाला देवी व अन्य स्टाफ मौजदू रहे।

















