Breaking News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की एक बडी खुशी की खबर सामने आई है। हरियाणा में सीएम नायब सरकार ने हरियाणा गोवमेंट के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों-पारिवारिक पेंशनभोगियों के डीए यानि महंगाई भत्ते में बढोतरी की है। इतना ही नहीं सरकार ने ये भी ऐलान किया है कि सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अगले महीने मिलने वाले वेतन-पेंशन के साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी दिया जाएगा।
जानिए कितना हुआ DA: हरियाणा में मे सीएम नायब सरकार ने हरियाणा के सराकरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों-पारिवारिक पेंशनभोगियों एक बडा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को एक जनवरी, 2025 से मूल वेतन और पेंशन के 53 फीसदी बढ़ाकर 55 फीसदी किया है। इतना ही नहीं इसको लेकर हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Breaking News: हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन मे बताया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता डीए और डीआर अप्रैल, 2025 के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा । यह भी बताया गय कि जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 के महीनों के लिए बकाया मई, 2025 के महीने में भुगतान एक साथ दिया जाएगा।
5 लाख कर्मचारियों की बल्ले बल्ले: हाल मे जारी किए नोटिफिकेशन के चलते हरियाणा में तीन लाख पक्के कर्मचारियों और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स को इसका फासदा मिलेगा।अब आगे पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
















