Haryana Crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोरी की वारदातें नही थम रही है। धारूहेड़ा के बास रोड स्थित रामजस नगर से रात को चोरी हुई पिकअप राजस्थान के तिजारा कस्बे के टपूकड़ा के पास लवारिश हालत में खेत के पास खड़ी मिली है। पिकअप से बॉडी को छोड़कर सारा सामान गायब है।
धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार की गाड़ी रामजसनगर में खड़ी हुई थी। रात को उसकी पिकअप चोरी हो गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू करती थी। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो पता चला कि टपूकड़ा के पास खेत से खड़ी हुई है।
टीम जब वहां पर पहुंची तो गाड़ी तो थी लेकिन गाड़ी से टायर, रिम इंजन अन्य सामान गायब था। गाड़ी में सिर्फ लोहे की बॉडी ही शेष बची हुई है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दीं है।

















