Rewari: जिले के गांव जलियावास में स्कीन अस्पताल के सौजन्न से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों ने जांच करवाई।
Rewari: डा स्मिता कश्यप ने मरीजो की जांच करते हुए कहा कि तरह तरह के खान पान से आजकल शरीर में बीमारियां पनप रही है। शुरूआत में छोटी बीमारी पनपती है लेकिन समय रहते उसकी देखभाल नहीं होने पर वही बीमारी भयंकर बन जाती है।
आजकल युवाओं व युवतियों में चर्म रोग बीमारी भी तेज पनप रही है। इस मौके पर मरीजों की खून, सुगर व बीपी की जांच के साथ उनका परार्मश देते हुए दवाईयां भी वितरित की गई।

















