Weather Alert: पिछले कई दिनों से हरियाणा में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कही हीट वेव तो कहीं बूंदा बूंदी से मौसम बदल रहा है। पहाडी इलाको में कई जगह बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने हरियाणा में 25 अप्रैल तक मौसम खुश्क रहने की संभावना जताई है। इससे तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार है। यानि गर्मी ओर बढ सकती है।
मौसम पूर्वानुमान : मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार पांच दिन तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल तथा गर्म धूल भरी हवाएं भी चल सकती है। हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 21 अप्रैल से 25 अप्रैल के दौरान खुश्क व गर्म रहने की संभावना है।
मंगलवार, 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ आदि में लू चलने की आशंका बन रही है। वहीं, मंगलवार को असम , अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश होने का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर में होगी बारिश: मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो दिन लगातार जोरदार बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना कमजोर पड़ गई है।
आंधी-पानी से मौसम होगा सुहावना: मौसम विभाग न बताया कि पूर्वी भारत के राज्यों में आकाश में बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और धूल भरी आंधी आने की आशंका है। पूर्वी भारत के इन इलाकों में आंधी-पानी के कारण मौसम सुहावना रहेगा। दक्षिण भारत में भी आज आंधी-पानी की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी.. इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । ऐगत में बढ़ोतरी की संभावना से इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल तथा गर्म धूल भरी हवाएं भी चलने की संभावना है। एनसीआर मे धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना, आसमान में गरज के साथ बिजली चमकेगी, येलो अलर्ट जारी…

















