Haryana Crime: हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। हरियाण पुलिस ने राजस्थान के कोटकासिम से चोरी की गई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के गांव सीवन पाठ निवासी अक्षय उर्फ छोटे के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।
बता दे कि पुलिस की ओर रेवाड़ी धारूहेड़ा मार्ग पर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। टीम ने एक बाइक को जांच के लिए रोका तो चालक ने अपना नाम अक्षय उर्फ छोटे निवासी गांव सीवन पाठ जिला बैतूल मध्यप्रदेश बतलाया। उससे बाईक के बारे पूछा तों वह कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका ।
नहीं दिखाए कागजात: जब टीम ने उसे बाइक के कागजात मांगे तो वह बाईक के कागजात पेश नहीं कर सका। जो बाइक की जांच में पाया गया कि उक्त बाईक के सम्बन्ध में थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा राजस्थान में चोरी का मामला दर्ज है।
जिस पर पुलिस ने चालक अक्षय उर्फ छोटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उपरोक्त बाइक को राजस्थान के एक गांव से चोरी करके लाया है। जिस पर पुलिस ने चोरी की बाईक को कब्जे में लेकर आरोपी अक्षय उर्फ छोटे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी अक्षय उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया है।

















