मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Employees: हरियाणा में इन कर्मचारियों की नौकरी लगी दाव पर, आदेश जारी होते ही मची अफरा तफरी

On: April 15, 2025 5:48 PM
Follow Us:

Haryana Employees:  हरियाणा में अभी हाल में आदेश जारी है किया। आदेश के चलते अब (HKRNL) या आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 और पार्ट-2 के तहत कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक् गई है।

बता दे कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एक ऐसा संगठन है जिसे हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया था। इसकी शुरुआत का मकसद था कि सरकार की विभिन्न योजनाओं और विभागों में जरूरत के मुताबिक योग्य लोगों को अनुबंध पर भर्ती किया जाए।

 

यह भी पढ़ें  IMD Alert: दिल्ली-NCR में बढ़ेगा पारा, यहां होगी बारिश

नोटिफिकेशन से उडी नीद: हरियाणा सरकार ने 3 अप्रैल 2025 को एक आदेश यानि नोटिफिकेशन जारी किया है । इसके चलते यह रूल उन कर्मचारियों पर लागू होता है जो (HKRNL) या आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 और पार्ट-2 के तहत कार्यरत हैं । ये कर्मचारी हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम 2024 के दायरे में नहीं आते।

इस आदेश के मुताबिक अगर किसी विभाग बोर्ड या निगम में रिक्त पद नहीं हैं और ग्रुप C के नए कर्मचारियों को नियुक्त करना है तो ऐसे में पुराने (Contractual Staff) को हटाया जा सकता है। यह बात सुनते ही हजारों कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि यह सीधे-सीधे उनकी रोज़ी-रोटी पर असर डालने वाला है।

यह भी पढ़ें  हथियार बचने की फिराक में खडा युवक, CIA Dharuhera ने धर दबोचा

15 अगस्त 2019 से पहले लगे रहेगे सैफ: बता दे हाल मे जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जो कर्मचारी 15 अगस्त 2019 से पहले आउटसोर्सिंग पॉलिसी या (HKRNL) के तहत पदस्थ हैं उन्हें किसी भी कीमत नहीं हटाया नहीं जाएगा। बल्कि उन्हें हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 के तहत सुरक्षा का लाभ मिलेगा और उनके मामलों की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन बाकी हजारों कर्मचारी जिनका कार्यकाल 2019 के बाद शुरू हुआ उनके लिए यह सरकार का फैसला किसी झटके से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें  Rewari Murder : दुकानदार को दौडा दौडा कर चाकू से गोदकर हत्या करने वाला दो दिन रिमांड पर

हर जिले कें मिली जॉब’ बता दे कि HKRN  के चलते हजारों युवा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में जैसे (Hisar), (Rohtak), (Gurugram), (Karnal, Rewari ), (Faridabad, NCR ) आदि में सरकारी विभागों में अस्थायी रूप से नौकरी कर रहे हैं। लेकिन अब सरकार के एक आदेश ने इन युवाओं की नींद उड़ा दी है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now