Haryana: हरियाणा जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। करीब तीन साल से फुट ओवरब्रिज की बाट जोह रहे लोगों के राहत मिलने वाली है। हाईवे पर 48 मालपुरा के पास बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। जिस एजेसी का यहां का कार्य दिया है उसकी ओर से साईट का निरीक्षण किया जा चुका है। हाईवे पर 12 करोड में 9 फुट ओवरब्रिज बनाए जाने है।
जनवरी 2022 हुई थी घोषणा: बता दे कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा में (FOB in NH 48) एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणो की ओर से यहां पर फुट ओवरब्रिज की घोषण की थी। लेकिन उसके बाद से यह घोषण अधर में लटकी हुई थी। बता दे कि मालपुरा के आसपास दोनों ओर कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं।
बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास कट बंद होने से हजारो श्रमिक जान हथेली पर लेकर हाईवे पार कर रहे है। कोई डिवाईडर कूद रहा है तो लंबी दूरी करके कापडीवास ओवरब्रिज के पास से हाईवे पार करने को मजूबर हैं। ऐसे में यहां पर फुट ओवरब्रिज होना बहुत जरूरी है। पहले तो हीरो कट के पास हाईवे से क्रोसिग थी, लेकिन पिछले 2023 दिसंबर माह में इस कट को बदं करने यह समस्या ओर गंभीर हो गई है।
गांव के बच्चों और बुजुर्गो को हाइवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इसको बनाने के लिए कई बार पंचायत की ओर एनएचआई टीम को पत्र लिखा गया है। अब उम्मीद जगी है।
उषा देवी, सरपंच मालपुरा
………..

मालपुरा के फुट ओवरब्रिज का टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है। एजेंसी साइट लोकेशन चेक कर चुकी है। जल्द ही इसका कार्य शुरू कर करवाया दिया जाएगा। दोबारा टैंडर होने से ज्यादा समय लग गया।
प्रकाश तिवाडी, डिप्टी मेंनेजर, एनएचएआई 48
धारूहेडा: हाईवे पर लोकशन जहां पर बनया जाएगा ओवरब्रिज
















