Shrimad Bhagwat Katha: धारूहेड़ा के मेन बाजार स्थित ठाकुर जी मंदिर में श्री ठाकुर जी ट्रस्ट की ओर से लक्ष्मीनारायण मूर्ति की स्थापना पर श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भक्ति ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई।

मंदिर के संस्थापक पंडित त्रिभुवन कोशिक ने कलश यात्रा को रवाना किया। कलश् यात्रा मुख्यबाजार से होती वापस कथा स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कथा रोजाना 2 से 5 बजे तक ठाकुर जी मंदिर में होगी। कथा के समापन पर 20 अप्रैल को पूर्ण आहुति के साथ हवन व दोहपर बार भंडारा होगा।
कथा वाचक हरिद्वार से परमानंद गिरी महाराज रोजाना कथा वाचन करेंगे। इस मौके पर धर्मचंद, राजेश सोनी, लखपत, बाबू यादव, मुकेश शर्मा, नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद राजू अशोक सैनी, राहुल कौशिक आदि मोजूद रहे

















