कोरोना कडी को तोडने के लिए दोबारा से बढाया शटडाउन
धारूहेडा: सुनील चौहान। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर अब ऑटो इंडस्ट्री पर दिखाई देने लगा है। भारत में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प धारूहेडा ने 28 अप्रैल से एक मई तक शटडाउन किया था। वहीं कोरोना केस बढने के लिए एक बार फिर शटडाउन को 9 मई तक बढा दिया गया है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग पर असर नहीं होगा:
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस शटडाउन से डिमांड को पूरा करने की कंपनी की क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस शटडाउन की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी। कंपनी ने बताया कि उसके सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है और बहुत कम कर्मचारी रोटेशन बेसिस पर ऑफिस आते हैं।
टू-व्हीलर मार्केट शेयर में हीरो का दबदबा:
मार्च में टू-व्हीलर सेगमेंट के व्हीकल रजिस्ट्रेशन में 35.26ः की गिरावट रही, लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा फायदा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड को हुआ है। मार्च में हीरो की 3,96,573 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए और उसका मार्केट शेयर 33.17ः रहा। हालांकि, मार्च 2020 की तुलना में उसका मार्केट शेयर 9.54ः गिर गया। मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर 26.19ः के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया रही।