धारूहेडा: सुनील चौहान। पुलिस प्रशासन की लापरवाही व कंटेनमजोन मेें रहे लोगो की जागरूकता के अभाव में कंटेनमेंट जोन मे बिना काम घूमने वालों अब खैर नहीं है। डयूटी मजिस्टेट हेमंत कुमार व थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने को सेक्टर छह का औचक निरीक्षक किया तथा बिना वजह कंटेनमेंट जोन मे धूम रहे लोगों को लताड भी लगाई तथा कई लोगो के खिलाफ मामले भी दर्ज किए। पुलिस ने जहां दो गेटों पर ताला लगा दिया है वहीं बेरिेकेटस के साथ पुलिस तैनात की दी है ताकि बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं हो।
गौरतलब है जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए धारूहेडा के सेक्टर छह व विपुल गार्डन को मैक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित बनाया हुआ जिससे चलते ये एरिया पूर्णतया बंद किया हुआ तथा आवागमन पर रोक लगाई गई है। डयूटी मजिस्टेट हेमंत कुमार ने कंटेनमेंट जान विपुल गार्डन व सेक्टर छह का निरीक्षण किया तथा लोगों को अपने अपने घरों रहने की अपील की। उन्होंने कहा अगर किसी को कोई सामान चाहिए तो संबधित दुकानदारों को सूचना दे ताकि होम डिलीवरी उपलब्ध हो सके।
बेरीकेट पर पुलिस बल तैनात: कंटेनमेंट जोन में बिना पास व बिना वजय घूमने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्या जाएगा। शनिवार को कई युवकों को लताड लगाई तथा चेतावनी देते हुए धूम रहे लोंगो को कंनटेनमेंट जोन से बाहर निकाला गया। बेरीबेट पर संख्ती बरती जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
जगदीश प्रसाद, थाना प्रभारी सेक्टर छह धारूहेडा