Rajasthan News: भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मंगलवार रात को एक के बाद एक ट्वीट किए, जैसे ही ट्वीट जनता के पास पहुंचा तो राजनीति में उथल पुथल मच गई। उन्होंने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए अपनी विधानसभा में हुए खर्च का हिसाब भी अफसरों से मांग लिया। ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Rajasthan News
Rajasthan News राजनीति में मची अफरा तफरी: भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी… राजे का यह बयान राजस्थान की राजनीति में भी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है। बता दे राजस्थान में भयानक लू राजस्थान को झुलसा रही है, उसी तरह राजे का यह बयान भी आने वाले दिनों में सियासी ‘हीट वेव्स’ चलने के संकेत दे रहा है।
Rajasthan News: अपने पहले ट्वीट में राजे ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि क्या प्यास सिर्फ अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल की समस्या से जनता त्रस्त है और अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक नहीं पहुंच रहा है। अफसर सो रहे हैं और लोग पानी की किल्लत को लेकर रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।
















