Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में करनावास तेल डिपो के पास तेल चोर का खेल खत्म नहीं हो रहा है। टैकर ड्राइवरो की मिलीभक्त से आजकल ये धंधा खूब फल फूल रहा है। हालाकि भी इसे गिरोह को पकडने में कामयाब भी हो रही है, लेकिन जेल से आते ही फिर वही खेल शुरू हो जाता है।
हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। करनावास टेल डिपो के पासा टैंकरो से चोरी किए गए डीजल ड्रमो में भर राजस्थान में बेचने गिरोह के एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गांव भवाडी निवासी ऋषि के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानिए कैसे चढा हत्थे: पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की गांव गुजरीवास निवासी विनोद कुमार टैंकरों से चोरी किए गए डीजल को खरीदकर, उसे राजस्थान में महंगे दामों पर बेचता है। टैंकरों से निकाले हुए 5 ड्रम डीजल तेल को एक पिकअप गाड़ी में रखकर बेचने के लिए राजस्थान जा रहा है।
नाकाबंदी कर की चैकिंग: सूचना पर पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक सतेंद्र कुमार को साथ लेकर गांव जलियावास के निकट नाका बंदी शुरू करके एक पिकअप गाड़ी को चेक किया तथा पिकअप में रखे डमों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जबाब नही दे पाया।
पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी से 5 ड्रम में करीब 1000 लीटर डीजल को बरामद कर लिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में मामला दर्ज करके आरोपी विनोद कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विनोद कुमार ने बताया की उपरोक्त तेल वह गांव भवाडी निवासी ऋषि से खरीद कर लाया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव भवाडी निवासी ऋषि को भी गिरफ्तार कर लिया है।

















