Crime: यूपी के बिजनौर में एक बडा मामला सामने आया है। बिजनौर स्थित रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार का हत्या कर दी गई है। हत्या किसी ओर ने नही बल्कि उसकी पत्नी ने ही गला घोंटकर की है। पत्नी ने मामले को दबाने के लिए हार्ट अटैक आने का कहती हुई डॉक्टर के पास ले गईं
जानिए क्या है मामला: बता दे कि शुक्रवार शिवानी ने पति दीपक को हार्ट अटैक आने सूचना अपनी सास को दी। वह पति को नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गई। बिजनौर अस्पताल पहुंचने तक दीपक की मौत की मौत हो गई।
बता दे कि मौत के बाद शिवानी अपने पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोगो ने गले पर निशान देखा तो शक हो गया। परिजनो ने उसका पोस्टमार्टम की बात रखी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि दीपक की मौत गला घोंटे से हुई। इसके बाद मृतक के भाई पीयूष उर्फ मुकुल ने नजीबाबाद थाने में दी। पुलिस ने जांच के बाद शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ दीपक की हत्या करने की आरोप में मामला दर्ज किया है । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शिवानी को हिरासत में ले लिया।
हत्या: बता दे जांच में यह भी पाया है हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है या कोई अन्य कारण, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने का शक है इसी को लेकर जांच तेज कर दी हैं












