Fire News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव मसानी में शनिवार शाम को गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे करीब आधा एकड फसल जलकर राख हो गई। किसानो ने अपने स्तर पर पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाया।
बता दे मसानी में अनिल कुमार की जमीन को डूंगरवास के किसान मुकेश ने बटबारे पर लिया हुआ है। उसने एक एकड में गेंहू की फसल की हुई है। शनिवार को वे फसल कटाई कर रहे थे करीब 5 बजे तारो में उठी चिंगारी से खडी फसल में आग गई।
तेज आग ने पास कटी हुई फसल को भी अपनी चपेट मे ले लिया। लोगों ने पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू किया। अध्यापिका लेता देवी ने उसी पडोसी मुकेश के खेत मे आग लगी हुई थी। आग से किसान की करीब आधा एकड की कटी हुई तथा कुछ बिना काटी हुई फसल फसल जल गई है। करीब 40 मिनट बाद दमकल की गाडी मौके पर पहुंची तक तक किसान आग पर काबू पा चुके थे।
थान में दी शिकायत, बिजली बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग: किसान ने थाना धारूहेडा में शिकायत दी है ताकि उसके मुआवजा मिल सके। किसान का आरोप है चिंगारी से उसकी फसल जली है।

















