Haryana accident News: हरियाणा के रेवाड़ी में नशे में धुत कार ड्राईवर ने दो बाइकों काे टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाद में कार पेड़ से जा टकराई। बाइक पर सवार दपंति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पोते की हालत नाजुक बनी हुई है। कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राईवर को मौेके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। हादसा कार चालक के नशे के चलते हुआ हैं।
कोसली पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी गांव गड़ियानी गांव के रहने वाले मनीष ने बताया कि उसके पिता सतपाल व माता शुकंतला, उसकी पत्नी व बेटे के साथ् झज्जर के पाटौदा में माता मंदिर गए थे। माता के दर्शन के लिए वे शुक्रवार देर शामजब वे गुड़ियानी गांव पहुंचे तो सामने से आ रहे कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। Haryana accident News
माता पिता की मौत: कार की टक्कर से पिता सतपाल व माता शुकंतला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंची तथा गुरूग्राम जिले के जाटौली गांव निवासी कार ड्राईवर नवीन को गिरफ्तार लिया। पुलिस ने बताय कि चालक नशे में थ जहां पर शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।Haryana accident News
















