मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana BPL Family: हरियाणा में 1609 परिवारों पर कार्रवाई, BPL लिस्ट से किया बाहर

On: April 5, 2025 9:16 AM
Follow Us:

BPL Ration Card: हरियाणा सरकार ने राज्य में फर्जी तरीके से गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की सूची में शामिल होने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 1 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक चले विशेष अभियान के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से 1609 परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है. ये वे परिवार हैं जिन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए कम आय दर्शाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बीपीएल कार्ड बनवा लिया था. जबकि उनकी वास्तविक आय तय सीमा से अधिक थी.

20 अप्रैल तक खुद हटवाएं नाम
राज्य सरकार ने ऐसे सभी फर्जी BPL कार्डधारकों को 20 अप्रैल 2025 तक खुद ही अपना नाम सूची से हटवाने की अंतिम चेतावनी दी है. अगर निर्धारित समय तक कोई स्वयं नाम नहीं हटाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मुद्दे को हाल ही में हुए बजट सत्र में गंभीरता से उठाया था और सदन में ही इस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें  Water on NH 48 : हाईवे पर पहुंचा बारिश का पानी, रेंगते रहे वाहन

BPL सूची में है 51 लाख से ज्यादा परिवार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कुल 51,96,380 परिवार BPL सूची में दर्ज हैं. यह लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलना चाहिए. जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम हो. लेकिन जांच में सामने आया है कि हजारों परिवारों ने या तो फर्जी तरीके से आय कम दर्शाई है या कागजों में परिवार का विभाजन दिखाकर गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं.

फैमिली आईडी में की गई गड़बड़ी से हुआ फर्जीवाड़ा
हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के राज्य समन्वयक सतीश खोला के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों ने फैमिली आईडी में जानबूझकर गलत जानकारी दर्ज कराई थी.

जैसे –

खुद को अकेला दिखाना
परिवार का अलग-अलग हिस्सा दर्शाना
नकली आय प्रमाण पत्र देना
इस तरह के फर्जीवाड़े से लोग बीपीएल की श्रेणी में शामिल हो गए और पेंशन, राशन, छात्रवृत्ति, आवास योजना जैसी सुविधाएं लेने लगे. अब ऐसे सभी मामलों की जांच की जा रही है और अगर लोग खुद से सुधार नहीं करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें  Haryana: जब लाहोर से मिली थी प्रमिशन, इस बार 27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

हर जिले में पकड़े गए फर्जी BPL कार्डधारक
जिला फर्जी BPL परिवार
सोनीपत 294
हिसार 145
कुरुक्षेत्र 175
भिवानी 106
यमुनानगर 90
गुरुग्राम 84
फतेहाबाद 82
जींद 75
करनाल 73
सिरसा 73
झज्जर 73
पानीपत 49
पलवल 46
कैथल 40
रेवाड़ी 39
महेंद्रगढ़ 38
अंबाला 36
नूंह 17
फरीदाबाद 20
दादरी 12
पंचकूला 3
कुल 1609 परिवार

सरकार की योजनाओं को नुकसान
फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाने वाले लोग सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठा रहे हैं. इससे वास्तव में जरूरतमंद लोग इन सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.

राशन की दुकानों पर असली लाभार्थियों को हिस्सा कम मिलता है
छात्रवृत्ति और पेंशन जैसी सुविधाओं में वास्तविक जरूरतमंद पीछे रह जाते हैं
आवास और गैस कनेक्शन जैसी योजनाएं फर्जी लाभार्थियों को दी जाती हैं
इससे सरकार के संसाधनों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और योजनाओं का सही उद्देश्य कमजोर हो जाता है.

फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जल्द होगी FIR
सरकार ने साफ कहा है कि जो लोग स्वेच्छा से 20 अप्रैल तक अपना नाम सूची से नहीं हटवाएंगे, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और IT एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके अलावा ऐसे परिवारों से अब तक लिए गए लाभ की रिकवरी भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें  Rewari News: सीहा स्कूल में समर कैंप विजेताओं को किया पुरस्कृत

क्या करें अगर आप गलती से बीपीएल सूची में हैं?
अगर आपको लगता है कि आपकी वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक है. लेकिन फिर भी आप बीपीएल में हैं, तो आप तुरंत फैमिली आईडी पोर्टल पर लॉगइन करें और अपनी जानकारी अपडेट करें. या आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी फैमिली डिटेल्स को ठीक करा सकते हैं.

BPL सूची में बने रहने के लिए करें ये जरूरी बातें
अगर आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, तो ईमानदारी से जानकारी अपडेट करें.
आय प्रमाण पत्र हमेशा सही जानकारी के साथ दें.
परिवार में किसी भी सदस्य की नौकरी या आय का सही ब्योरा दर्ज करें.
फैमिली आईडी में झूठी जानकारी देने से बचें.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now