CM Flying Raid : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नसियाजी रोड स्थित शांति नगर में एक मेटल फैक्ट्री चलाई जा रही थी। हरियाणा सीएम फ्लाइंग की टीम ने बहस्पतिवार को रैड की। फैक्ट्री में जांच के दौरान काफी कमिया मिली। कंपनी के पास फायर एनओसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र समेत कई जरूरी दस्तावेज भी नहीं मिले। Haryana CM Flying Raid
CM Flying Raid: आलम यहां तक कि फैक्ट्री में दो भट्टियां चालू मिलीं । जिस समय हरियाणा सीएम फ्लाइंग की उस समय फैक्ट्री मे 10 कर्मचारी काम करते पाए गए। हरियाणा सीएम फ्लाइंग की ओर से जब फैक्ट्री संचालक से जरूरी दस्तावेज मांगो तो वह पेश नहीं कर पाया। इस पर टीम ने उसे नोटिस जारी कर दिया है। Haryana CM Flying Raid
अचानक की छापेमारी: हरियाणा सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरूवार को अचानक रैड की। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई कर्मपाल, मनोज व सचिन के अलावा प्रदूषण के एसडीओ सुधीर बलहारा, नगर परिषद से लाइसेंस क्लर्क हरकेश, बिजली निगम के एसडीओ मनीष , दमकल विभाग मामचंद सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।Haryana CM Flying Raid

















