Haryana crime: प्रतिबंध के बावजूद अवैध हथियारों की तस्करी नहीं रूक रही है। सीआईए-III कोसली पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने महेंद्रगढ से रेवाड़ी अवैध हथियार बेचने आए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
जानिए कौन है वो: बता दे गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव ढाणा निवासी विकास के रूप में हुई है। टीम ने गुरूवार को मुख्यबीर से सूचना मिली थी विकास निवासी गांव ढाणा जिला महेंद्रगढ़ जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी रेवाड़ी के कंवाली से बेरली रोड पर नमन होटल के सामने खड़ा हुआ है।
टीम ने किया काबू: सीआई कोसली पुलिस वहां पहुंची तथा उसे काबू करके आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 01 देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
लिया रिमांड पर: कोसली सीआइए पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पू्छताछ से पता चला है आरोपी विकास के खिलाफ पहले भी थाना खोल, कनीना व बेरी (झज्जर) में मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

















