Crime News: हरियाणा के अंबाला जिले में कोऑपरेटिव बैंक से 10 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी मिथुन बिंद बिहार में हरियाणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। क्योंकि हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर लेकर बिहार के मुंगेर आई थी, जहां वह होटल के शौचालय के वेंटिलेटर को तोड़कर फरार हो गया।
बता दे कि सितंबर 2023 में अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित कोऑपरेटिव बैंक में हुई चोरी के बाद से हरियाणा पुलिस ने कई छापेमारी की थीं। पहले इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस लूट के मास्टर माईड मिथुन बिंद को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दे कि इस लूट में इसके कई साथी और भी थे जो गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कइयों की तो संपत्ति भी जब्त की गई थी। मिथुन इस लूट कांड में मास्टर माईड था। जिसके ऊपर ईनाम भी रखा गया था। पकड़ में तो यह आया लेकिन अब फिर से बिहार में हरियाण पुलिस को झकमा देकर फरार हो गया है। इस सूचना से इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है।
पुलिस को चकमा देकर वेंटिलेटर से भागा आरोपी: बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस मिथुन बिंद को लेकर खड़गपुर थाना और अन्य स्थानों पर जांच के लिए गई थी। इसके बाद रात में असरगंज थाना क्षेत्र के लदौवा मोड़ स्थित शिवम लाइनर होटल में ठहर गई। सुबह के समय आरोपी ने शौचालय जाने की अनुमति मांगी और मौका पाकर वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया। जब तक पुलिस को इस बात का पता चला, तो पुलिस के होश उड गए।
होटल के सीसीटीवी मिले बंद: जब होटल के कैमरे चैक किए तो पता चला कि वे तो महीनो से ही बंद पडे हुए है। होटल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। सीसीटीवी बंद रहने के कारण पुलिस को अब उसे ढूढने में काफी मशक्क्त करनी पडेगी।
छापामारी जारी: हरियाणा पुलिस ने बिहार के बलदेव नगर थाना में आरोपी फरार होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। अब हरियाणा पुलिस के साथ बिहार पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रॉय ने बताया कि हरियाणा पुलिस के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है तथा दूसरे थानों में फोटो शेयर की गई है।

















