National Inspire Award: हरियाणा के रोहतक शहर के सेक्टर 36 की निवासी भूमिका के आइडिया का चयन नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। यह आइडिया उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में भेजा था, जब वह मोखरा स्थित माॅडल स्कूल संस्कृति स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रही थी।
मोखरा स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में पीजीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत भूमिका के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने दिव्यांग और बीमार लोगों के लिए वाहन के अंदर घूमने वाली सीट का आइडिया ऑनलाइन भेजा था।National Inspire Award
परविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें अभी 3 दिन पहले ही लेटर मिला है, जिसमें लिखा गया है कि आपका आइडिया इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के तहत नेशनल स्तर पर चयनित हुआ है। National Inspire Award
दिव्यांग लोगों को होगा फायदा
भूमिका ने बताया कि दिव्यांग हो या फिर किसी बीमार व्यक्ति को यदि बाहर जाना है, तो उसके सामने गाड़ी में बैठने से लेकर अन्य कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। ऐसे में वाहन के अंदर सीट को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि बैठते समय बटन दबाते ही सीट बाहर आ जाए।
कक्षा ग्यारहवीं उत्तीर्ण कर चुकी भूमिका ने बताया कि एक बार स्कूल जाने के दौरान उसने देखा कि बीमार व्यक्ति को गाड़ी में बैठाते समय काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
तभी उसने सोचा कि क्यों न मरीज को, जिस सीट पर बैठाया जा रहा है, उसे ऐसे तैयार किया जाए कि वह बाहर आ जाए। तभी उसके दिमाग में इस हिसाब से कोई आइडिया तैयार करने की योजना बनने लगी।

















