MLA Rewari Laxman Yadav: राजपूत समाज के सहयोग से धारूहेड़ा हाउसिंग बोर्ड में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का उदघाटन रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व धारूहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर इस सराहनीय कार्य के लिए समाज को बधाई दी। Rajput samaj Dharuhera

राजपूत सभा के धारूहेड़ा के अध्यक्ष सेवानिवृत सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से महाराणा प्रताप पार्क का मुख्य गेट बनाया गया है। इस पार्क की देख रेख, साफ सफाई का जिम्मा भी समाज की ओर संभाला हुआ है। करीब छह माह पहले बैठक करके समाज के लोंगो ने इस पार्क के गेट बनाने की बात रखी थी। MLA Rewari Laxman Yadav

इसी के चलते राजपूत समाज की ओर से यह गेट बनवाया गया है। इस मौके पर संजय राजावत, नरेश चौहान, राहुल राजपूत, जितेंद्र नेगी, श्याम सुंदर, कप्तान सिंह, वीरेंद्र, रामबीर, गंगा सिंह, संजीव, हरिकेश्, सुनील, विक्रम, शेलेंद्र, राजपाल देवेंद आदि मौजूद रहे.

















