मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Toll Tax Hike: 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा सफर, जानिए क‍िस हाइवे पर क‍ितना टोल देना पड़ेगा?

On: March 29, 2025 1:41 PM
Follow Us:

Toll Tax New Rate: अप्रैल का महीना शुरु होने जा रहा है। अप्रैल महीने की शुरुआत में NHAI की ओर से देश में बने हुए अलग-अलग एक्सप्रेस वे और हाईवे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। Toll Tax Hike

यानी 31 मार्च की आधी रात से टोल रेट बढ़ने से सफर महंगा हो जाएगा। NHAI की ओर से 1 अप्रैल से अलग-अलग टोल टैक्स बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं 1 अप्रैल से आपको किस हाईवे पर कितना टोल देना पड़ेगा।

लखनऊ से गुजरने वाले हाइवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा होने जा रहा है. एनएचएआई (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर द‍िया है, जो 31 मार्च की आधी रात से लागू होगा. यहां पर हल्‍के वाहनों के ल‍िए 5 से 10 रुपये तक की वृद्ध‍ि की गई है. भारी वाहनों यह वृद्ध‍ि 20-25 रुपये तक की है. लखनऊ-कानपुर अयोध्या रायबरेली और बाराबंकी हाइवे पर कई टोल प्लाजा पर नई दरें लागू होंगी.

यह भी पढ़ें  IGL news: रीजनल ऑफिस रेवाड़ी में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 से गुजरने वालों को भी ज्‍यादा टोल टैक्‍स देना होगा. इस फैसले के बाद सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप से वन वे का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है. लाइट कमर्श‍ि‍यल व्‍हीकल बस का टोल 275 रुपये और ट्रक का टोल 580 रुपये हो गया है. जून 2024 में भी टोल टैक्‍स की दर में इजाफा क‍िया गया था. एक साल से भी कम में दूसरी बार टोल बढ़ाया जा रहा है.

एनएच-9 पर ही मौजूद छिजारसी टोल प्‍लाजा पर कार के ल‍िए 170 की बजाय 175 रुपये देने होंगे. लाइट कमर्श‍िय व्‍हीकल के ल‍िए 280 और बस-ट्रक के ल‍िये 590 रुपये देने होंगे. माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन के टोल टैक्‍स में सबसे ज्‍यादा 590 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 31 मार्च तक अभी पुरानी दर से ही टोल ल‍िया जाएगा. गाजियाबाद से मेरठ का टोल 70 से बढ़कर 75 रुपये होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें  केंद्रीय विश्वविद्यालय दाखिला:PHD पाठ्यक्रम के लिए करें ऑनलाइन आवेदन; 25 विभागों में 166 सीटें, 29 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया

द‍िल्‍ली-जयपुर हाइवे पर भी पहले के मुकाबले ज्‍यादा टोल देना होगा. एनएचएआई (NHAI) ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर नई दर को लागू करने का नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया है. यहां कार और जीप के लिए टोल टैक्स में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. एनएचएआई ने बड़े वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यहां बढ़ा हुआ पैसा हर यात्रा पर देना होगा.

खेड़कीदौला टोल पर 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता. यानी आप यद‍ि 24 घंटे में वापस आ जाते हैं, तब भी आपको उतना ही टोल टैक्‍स देना होगा, ज‍ितना आप जाते समय द‍िया था. इसका मतलब यह हुआ क‍ि एक चक्‍कर (जाना और आना) पर आपको 10 रुपये का ज्‍यादा भुगतान करना होगा.Toll Tax Hike

यह भी पढ़ें  Haryana: बादशाहपुर विधानसभा सीट रिक्त घोषित, जानिए अब BJP से कौन कौन है दावेदार ?

खेड़कीदौला टोल पर मंथली पास 20 रुपये महंगा हो गया है. अब 930 रुपये की बजाय 950 रुपये का भुगतान करना होगा. कमर्श‍ियल कार और जीप वालों को एक साइड से 85 रुपये देने होंगे. लेक‍िन इनका मंथली पास 1225 रुपये की बजाय 1255 रुपये में बनेगा. LMV और मिनी बस को सिंगल जर्नी के लिए 120 की बजाय 125 रुपये का भुगतान करना होगा.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now