Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विधायकों को एक बड़ा तोहफा दिया हैं। विधायक अब फ्लैट या कार खरीदने के लिए सरकार से एक करोड़ रुपये तक का सस्ता लोन ले सकेंगे।
इसके साथ ही मकान की मरम्मत के लिए भी 10 लाख रुपये का ऋण मिलेगा। इसके अलावा आश्रितों को चिकित्सा खर्च की सुविधा भी मिलेगी।
विधायक और पूर्व विधायक की मौत के बाद भी आश्रित पति-पत्नी को सरकारी खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।Haryana News
बता दें कि पहले विधायकों को घर बनाने के लिए 80 लाख रुपए का लोन मिलता था। लेकिन अब सरकार ने इस राशि में 20 लाख रुपए की बढ़ोतरी करते हुए लोन की सीमा 1 करोड़ रुपए कर दी है।Haryana News
वहीं कार खरीदने के लिए भी अब 20 लाख की जगह 20 लाख 40 हजार का लोन मिलेगा। यह रकम सिर्फ 4% ब्याज के साथ लौटानी होगी।
इस संबंध में बजट सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार (28 मार्च) को संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बता दें कि फाइनेंस कंपनियों या बैंकों से हाउसिंग लोन लेने पर 8 से 10% और कार लोन लेने पर करीब 9% ब्याज चुकाना होता है।
















