मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Union Election: हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में कर्मचारी यूनियन प्रधान बने कृष्ण

On: March 28, 2025 5:21 PM
Follow Us:

Union Election  : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटोकॉर्प  Dharuheraमें कर्मचारी यूनियन के प्रधान, महासचिब व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए.इस मौके पर कृष्ण कुमार ने प्रधान पद पर जीत दर्ज कराई. हालांकि पिछली बार ने कृष्ण ने प्रधान पद के लिए चुनाव लडा था लेकिन 2024 में उसकी सफलता नहीं मिली थी।

हीरो यूनियन के प्रधान कृष्ण
हीरो यूनियन के प्रधान कृष्ण

चुनाव अधिकारी हरनीत छाबड़ा ने बताया कि हर साल कंपनी में तीन पदों के लिए चुनाव करवाए जाते हैं इस बार आयोजित चुनाव में प्रधान पद के लिए कृष्ण कुमार को 941 मत, शिवकुमार शर्मा को 617, परविंदर को 128 व धर्मेद्र को 64 मतों से संतोष करना पड़ा

यह भी पढ़ें  कोरोनाराधी वेक्सीनेशन के लिए उमडी भीड
हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में कर्मचारी यूनियन के कोषाध्यक्ष बने आनंद मोहन
हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में कर्मचारी यूनियन के कोषाध्यक्ष बने आनंद मोहन

इसी क्रम में महासचिव पद के लिए नाथीराम को 940 मत, रामफल को 647 मत, शिववीर को 109 मत व चरत सिंह को 38 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन को 947 मत, श्री भगवान को 632 मत, विपिन को 119 मत व नरेश को55 मत मिले. चुनाव अधिकारी ने विजेता टीम कृष्ण, नाथीराम व आनंद मोहन को शपथ दिलाई. इस मौके पर विजेता टीम का कर्मचारियों ने माला पहनकर व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया.

हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में कर्मचारी यूनियन के महासचिव बने नाथीराम
हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में कर्मचारी यूनियन के महासचिव बने नाथीराम

बता दें कि कृष्ण कुमार ने पिछली बार भी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे उसे समय शिव कुमार शर्मा प्रधान जीते थे. इस बार दोबारा से शिवकुमार शर्मा व कृष्ण ने चुनाव लड़े. इस बार कृष्ण की टीम से जीत दर्ज करवाकर अपनी हर का बदला लिया.

यह भी पढ़ें  Haryana Cold Waves: कोहरा व ठंड का सितम, 14 जिलो में रेड अलर्ट

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now