Union Election : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटोकॉर्प Dharuheraमें कर्मचारी यूनियन के प्रधान, महासचिब व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए.इस मौके पर कृष्ण कुमार ने प्रधान पद पर जीत दर्ज कराई. हालांकि पिछली बार ने कृष्ण ने प्रधान पद के लिए चुनाव लडा था लेकिन 2024 में उसकी सफलता नहीं मिली थी।

चुनाव अधिकारी हरनीत छाबड़ा ने बताया कि हर साल कंपनी में तीन पदों के लिए चुनाव करवाए जाते हैं इस बार आयोजित चुनाव में प्रधान पद के लिए कृष्ण कुमार को 941 मत, शिवकुमार शर्मा को 617, परविंदर को 128 व धर्मेद्र को 64 मतों से संतोष करना पड़ा

इसी क्रम में महासचिव पद के लिए नाथीराम को 940 मत, रामफल को 647 मत, शिववीर को 109 मत व चरत सिंह को 38 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन को 947 मत, श्री भगवान को 632 मत, विपिन को 119 मत व नरेश को55 मत मिले. चुनाव अधिकारी ने विजेता टीम कृष्ण, नाथीराम व आनंद मोहन को शपथ दिलाई. इस मौके पर विजेता टीम का कर्मचारियों ने माला पहनकर व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया.

बता दें कि कृष्ण कुमार ने पिछली बार भी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे उसे समय शिव कुमार शर्मा प्रधान जीते थे. इस बार दोबारा से शिवकुमार शर्मा व कृष्ण ने चुनाव लड़े. इस बार कृष्ण की टीम से जीत दर्ज करवाकर अपनी हर का बदला लिया.

















