Haryana: हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के गांव में भिवानी के DC महावीर कौशिक गांव में लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, वहां लोगों ने जब DC से रागनी गाने की फरमाइश की तो DC ने भी उन्हे निराश नहीं किया और पंडित लख्मीचंद की त्रिलोकी भगवान पर रागनी सुना डाली।
मिली जानकारी के अनुसार, 2011 बैच के IAS अधिकारी की गाई रागनी को लोगों ने खूब सराहा। हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब DC कौशिक ने रागनी गाई। इससे पहले भी वह सार्वजनिक मंच से रागनी सुना चुके हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को DC महावीर कौशिक रात्रि ठहराव कार्यक्रम के लिए पूर्व CM बंसीलाल के गांव गोलागढ़ में पहुंचे थे। यहां पहले DC ने लोगों की समस्याएं सुनीं।
पटवारी सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में DC ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने इंतकाल संबंधित शिकायत की। इसके बाद DC ने मौके पर गांव के पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के अनुसार,उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Haryana News जानकारी के मुताबिक,साथ ही DC ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पुस्तकालय बनवाने, व्यायामशाला का निर्माण करवाने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
2011 बैच के IAS
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि DC महावीर कौशिक 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं। Haryana News उन्होंने 24 जुलाई 2024 को भिवानी के DC का कार्यभार संभाला था। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले वह गृह विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव थे। वहां से भिवानी के DC के रूप में ट्रांसफर हुए हैं।

















