Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिनकी तरफ विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है। जानकारी के मुताबिक, बिजली बिल समय पर नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 5 डिवीजन बनाए गए हैं। जिसमें सिटी, सबर वन, सतनाली सब डिवीजन, बुचावास सब डिवीजन व कनीना सब डिवीजन में आते हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसमें ग्रामीण व अर्बन क्षेत्र के करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिन्होंने अपना बिजली का बिल नहीं भरा है। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी तरफ करीब 21 करोड़ रुपए बकाया है। जिसके चलते हाई अथॉरिटी का आदेश आया है कि जितने भी डिफॉल्टर उपभोक्ता हैं। उनके बिजली के बिल भरवाए जाएं। क्योंकि अब फाइनेंशियल क्लोजिंग भी है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने कई टीमें गठित की हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिल की रिकवरी कर रही हैं। जिन उपभोक्ता ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं। उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यकारी अभियंता ने कहा कि उन उपभोक्ताओं को समझाया जा रहा है। अगर आप समय पर बिजली का बिल नहीं अदा करोगे, तो आपके बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। और दोबारा कनेक्शन लगवाने पर आपको बकाया बिजली का बिल भी भरना पड़ेगा।
पार्ट टाइम पेमेंट Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यकारी अभियंता ने कहा कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो, आपकी पार्ट टाइम पेमेंट भी करवाई जा सकती है। जिससे आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, आप अपना बिजली का बिल भर सकेंगे।
















