हरियाणा के हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) प्रदीप नरवाल को रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ने उनके सस्पेंशन के आर्डर भी जारी कर दिए हैं और उनकी जगह पर सिरसा के डीईओ वेद प्रकाश को कार्यभार सौंपा है.
हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड : हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल पर स्कूलों को मान्यता देने के मामले में स्कूल संचालकों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है जिसके बाद उनके खिलाफ सरकार की ओर से ये कार्रवाई की गई है.
प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि डीईओ स्कूलों को मान्यता देने के मामले में लाखों रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
31 मार्च को है रिटायरमेंट : आरएसएस से जुड़े स्कूल संचालक से बारह लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया. आरएसएस के नेता ने रुपये नही दिए तो स्कूल की कमी निकाल कर स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया था.
स्कूल की नैगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी. प्रतिनिधि मंडल ने मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सीएम को सौंपा था. वहीं पूरे मामले पर प्रदीप नरवाल का कहना है कि उनके पास सस्पेंशन के ऑर्डर फिलहाल नहीं पहुंचे हैं. उनकी रिटायरमेंट 31 मार्च को है.

















