मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Crime News: करोडपति बनने के लिए अपराध की दुनिया में आया अजय, Bhiwadi ज्वैलर्स हत्याकांड का मास्टर माइंड काबू

On: February 21, 2025 8:38 AM
Follow Us:

Crime News:  भिवाड़ी में रेवाडी के रहने वाले ज्वेलर जयसिंह हत्याकांड में बडा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय कादयान को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। जब अरोपी का रिमांड पर लिया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ हैं….

बता दे अजय कादयान ने अपने साथियों के साथ मिलकर भिवाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स में लूट की योजना बनाई। इसी के चलते कुछ अन्य अपराधियों को भी शामिल किया। कमलेश ज्वेलर्स पर लूट के लिए वह स्वयं दो ​तीन बार रैकी कर चुका था।

गोली लगने से शोरूम मालिक की हुई थी मौत

बदमाशों ने 23 अगस्त 2024 को 5 हथियारबंद बदमाश कमलेश ज्वेलर्स में घुसे थे। इस दौरान ज्वेलरी शोरूम पर मालिक जय सिंह और स्टाफ कार्यरत थे। बदमाशों का स्टाफ व और जय सिंह से हाथपाई हुई। इतना ही नहीं लूट पाट के चलते लते बदमाशों ने शोरूम मालिक जयसिंह पर फायरिंग कर दी थी जिससे बाद मे मौत हो गई थी। इस फायरिंग में शोरूम के बाहर खड़ा गार्ड भी गंभीर घायल हुआ था।

यह भी पढ़ें  Haryana: पशुओं में गर्मी के कारण दूध उत्पादन में 50 फीसदी गिरावट

 

KHULASHA

वीडियो वायरल से खुला था राज: वारदात के समय ज्वेलर्स के रूम में लगे कैमरों में सारी वारदाते कैद हो गई। एक वीडियो में लूट शामिल युवक को चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। वह वीडियो वायरल होन परर प्रीत उर्फ गोलू ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बार सारा राज खुलता ही चला गया।

जानिए इस लूट के आरोपी कब पकडे

26 अगस्त, 2024: प्रीत उर्फ गोलू ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर किया
30 अगस्त, 2024: अनिल को हरियाणा के झांसी से काबू
4 सितंबर, 2024: अजय अहलावत उर्फ गोलू को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी काबू

यह भी पढ़ें  Haryana News: घाटालो की खुल रही पोल, आरटीआई का जबाव देने से कर रहे टालमटोल

करोडपति  बनने के लिए अपराध की दुनिया में रखा था कदम

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने जब लूट के आरोपी Master Mind  अजय कादयान से पूछताछ की तो बताया कि वह राजस्थान के टोंक में रॉयल्टी नाके पर भी काम करता था। वारदात से पहले उसने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा ।

इतना ही नहीं उसने गुरुग्राम के एक क्लब में करीब 5 महीने बाउंसर का काम किया था। उसने गुरुग्राम के क्लब में आने वाले अमीर लोगों को देखा तो मन में अमीर बनने की लालसा जागी। बस अमीर बनने के लिए उसने ये शॉर्टकट तरीका अपनाया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।

यह भी पढ़ें  Petrol Diesel Tips: गाड़ी में पेट्रोल डलवाते समय रखें ध्यान, जानिए कैसे होती है तेल की चोरी

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now