IMD Weather Update: मौसम में फरवरी में तेजी से बदलाव हो रहा है। बुधवार रात को हुई लोगो को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया था। इसी के चलते एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बारिश के चलते राज्यों में ठंड ने फिर से दस्तक दी है।
हरियाणा में तेज बारिश की संभावना: बता दे मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट किया है। हरियाणा में गुरूवार न्यूनतम तापमान 10.26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान में भी होगी बारिश: बता दे एक बार फिर पंजाब, राजस्थान समेत कई शहरों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में गुरूवर की सुबह मौसम में बदलाव महसूस किया गया। बादल छाए हुए थे इतना ही नही सुबह से तेज हवाएं चल रही थीं। कई श्हरों में पिछले कुछ दिनों की तुलना में हल्की ठंड का अहसास हुआ।
पहाड़ो में बर्फबारी से बढी ठंड: मौसम विभाग ने बतया हिमाचल के देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कल यानि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।IMD Weather Update
मौसम विभाग ने हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल देहरादून, टिहरी, , चंपावत और उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं कई जिलों में हल्की बारिश होने के संभावना है।
दिल्ली में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हरियाणा व राजस्थान की तरह बारिश होगी। यहां पर अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। सुबह से दिल्ली में बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है आगे बारिश् होगी।
पंजाब में मिला येलो अलर्ट: पंजाब में अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं बरसात के बाद चली ठंडी हवाओं से ठंड बढ़ोतरी हुई है।
पंजाब के इन जिलों को मिला अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पंजाब के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी।
राजस्थान में कपकपाए लोग: झुंझुनूं, बीकानेर के कई शहरो बारिश के साथ ओले भी देखे गए। मौसम विभाग के मुताबिक आगे दो तीन ओर फिर से राजस्थान के आंधी-बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में एक बार फिर स मौसम का मिजाज बदल गया है। क्योंकि बुधवार को राजस्थान े जयपुर, सीकर, बीकानेर, झुंझुनूं, डीडवाना तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

















