Breaking News: हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डा० रविन्द्र बलियाला की अध्यक्षता में बुधवारए 19 फरवरी को रेवाड़ी में विभिन्न मामलों की सुनवाई के लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में विभिन्न मामलों के वादी / शिकायतकर्ता, प्रतिवादी/आरोपी एवं केस से सम्बन्धित सभी जांच अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
इस अवसर पर ज़िले के विभिन्न थानों में दर्ज लगभग 72 मुकदमों तथा 8 अन्य शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इन मामलों से जुड़े सभी जन बैठक में निर्धारित समय, तिथि व स्थान पर जरूरी दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

















