Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव महेश्ववरी में पीजी पर कार्यरत कर्मचारी अचानक लापता हो गया है।थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में नारनोल के रहने वाले संजीव सैनी ने बताया कि उसने महेश्वरी के विकास नगर में पेयिंग गेस्ट बनाया हुआ है।
वहां पर उसकी देखभाल के लिए कोटपुतली का रहने वाले नवीन को रखा हुआ है। रविवार को उससे फोन पर बात हुई थी, लेकिन वह सोमवार से फोन नहीं उठा रहा है। जब वह पीजी पर आया तो वह वहां से गायब मिला, जबकि पीजी में टेबल पर उसका पर्स व कागजात रखे हुए है।
उनके स्वजनों से बातचीत हुई लेकिन वह घर भी नहीं आया है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















