Haryana: धारूहेड़ा कस्बे के गढी अलावलपुर से भिवाड़ी में ड्यूटी गई एक युवती अचानक गायब हो गई है। युवती के गायब होने से घर मे अफरा तफरी मच गई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में पूर्ण सिंह ने बताय कि उसकी बेटी गार्डीयंट इनसंटीटयूट भगतसिंह काँलोनी भिवाडी के काम करती है। वह घर से ड्यूटी पर आई थी। Haryana
जब वह शाम घर नही तो स्वजन भिवाड़ी पहुचे। वहां पर बताया कि वह दोपहर शादी में जाने की बात कहकर दोपहर ही चली गई थी।Haryana
फिहहाल उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana

















