Gurugram : हरियाणा के जिला गुरूग्राम जिले के गांव सिधरावली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रागण में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
हरियाणा राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत गुरुग्राम में आयोजित जिला स्तरीय विधान प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीधरावली की 9वीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी पुत्री सत्यनारायण ने रोल प्ले में प्रथम स्थान और संजीत ने मॉडल मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा ब्लॉक लेवल पर आयोजित नेशनल वोटर्स डे प्रतियोगिता में पेंटिंग में 12वीं की छात्रा अर्चना पुत्री श्री प्रवेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त। सभी विद्यार्थियों का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्राचार्या पायल ने समस्त स्टाफ और बच्चों को बधाईयां दी। इस मौके पर मुनेश देवी, बिंदु यादव और हितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

















