Rewari Crime: धारूहेड़ा के वार्ड 3 बंजरग नगर में शनिवार को में नाली की सफाई करने वाले नगरपाालिका के सफाई कर्मचारी पर दो युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। फिलहाल उसे रेवाड़ी ट्रामा सेंटर मे भर्ती करवाया गया।
सफाई सुपरवाईजर तेज सिंह ने बताया उनके पास वार्ड 3 से पार्षद प्रतिनिधि त्रिलोक से सूचना आई थी कालोनी में एक गली की सफाई करनी है। नगरपालिका से सफाई कर्मचारी विक्की वहां पहुंचा तथा नाली को साफ करने लगा।
इसी बीच वहीं पर खडे दो युवको ने उसे पहल अपने घरके पास सफाई करने की जिद की। इसी को लेकर कहासुनी हो गई। दोनो युवकों ने उस लाठी डंडो से हमला कर दिया। सूचना पाकर सुपरवाईजर वहां पहुंचा। Rewari Crime
उसे घायल कर्मचारी को पहले मीरपुर भर्ती करवाया तथा बाद में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

















