Bawal crime News: पडोसी ही निकला दरिंदा, आरोपी को गांव से किया काबू, भेजा जेल

बावलः आखिर किस पर विश्वास करें, जब पडोसी ही दरिंदगी करने लगे तो लोग कहां जाएं। पडोसी युवक ने अकेली पाकर नाबालिक से न केवल दुष्कर्म किया, वहीं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना कसोला पुलिस ने घर में घुसकर 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बतायास कि नाबालिक लड़की की माँ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं व मेरा पति मजदूरी का काम करते हैं। गत 21 अप्रैल को सुबह मैं और मेरा पति मजदूरी करने के लिए निकले गए। दोपहर के समय जब मेरी 12 वर्षीय नाबालिक लड़की घर पर अपने कमरे में अकेली थी। तब पीछे से पडोस का एक लड़का उसके कमरे में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने मेरी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और कहा की इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूँगा। जब मैं घर आई तो मेरी बेटी ने मुझे सारी बात बताई। पुलिस ने नाबालिक लड़की का मेडीकल करवाया तथा पीडिता नाबालिक लड़की की माँ की शिकायत पर पोस्को अधिनियम व भारतीय दंड सहिंता के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू कर शुकवार को अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।