BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Smart Meter : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज

बता दे कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दो चरणों किया जाएगा। पहले कर्मचारी और फिर आम लोगों के घरों में लगाए जांएगे। प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से आप खुद तय करेंगें की कितनी बिजली खपत करनी है इनता ही अपना ​मीटर स्वयं ही रिजार्च करवा सकेगेंं

Smart Meter : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत ही Smart Bijli  Meter लगाए जाएंगे।

 

इसके बाद आम जनता के घरों में दूसरे चरण के तहत स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी दी।Smart Meter

Accident On Bharat Mala
Accident On Bharat Mala: हरियाणा में गुजरात पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत, भारत माला पर हुआ था हादसा

बिजली विभाग को मिलेगा लाभ: मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले चरण के तहत सरकारी बिल्डिंग और कर्मचारियों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद से ही देशभर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली विभाग को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे उन्हें छूट दी जाएगी।

The budget session of Haryana Assembly will begin today after 5 days, MLAs will be face to face
Haryana Political News: विधानसभा का बजट सत्र आज 5 दिन बाद होगा शुरू, आमने- सामने होंगे MLA

प्रीपेड मीटरों का हो चुका है विरोध: हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला। अब सरकारी कार्यालयों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके। Smart Meter

 

IGU REWARI
Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के कुलपति को छह घंटे बनाया बंधक, जानिए क्यों किया ऐसा ?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button