NATIONALBREAKING NEWSBUSINESSHARYANA

Ownership Scheme:केंद्र सरकार ने शुरू की स्वामित्व योजना! जानें क्या है पूरी स्कीम

Ownership Scheme: केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनके मकान के कागज और खतौनी मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (27 दिसंबर) को वाराणसी के लोगों को उनके मकान के दस्तावेज देंगे।

ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 3800 लोगों को उनके मकान की खतौनी देंगे। इसके साथ ही वह उनसे वर्चुअली बात भी करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लाभार्थियों को मकान के दस्तावेज दिए जाते हैं

Accident On Bharat Mala
Accident On Bharat Mala: हरियाणा में गुजरात पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत, भारत माला पर हुआ था हादसा

आपको बता दें कि मोदी सरकार की स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाती है। जिनके पास अपने मकान के कागज या दस्तावेज नहीं हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ऐसे लोगों को कागज यानी खतौनी मुहैया कराकर मदद कर रही है।

ताकि उनके मकान को दबंगों के कब्जे से बचाया जा सके।

साथ ही मकान के दस्तावेज मिलने के बाद लोग अपनी जमीन पर बैंक से लोन समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

The budget session of Haryana Assembly will begin today after 5 days, MLAs will be face to face
Haryana Political News: विधानसभा का बजट सत्र आज 5 दिन बाद होगा शुरू, आमने- सामने होंगे MLA

यूपी के 18 हजार से ज्यादा लोगों को होगा फायदा: आपको बता दें कि वाराणसी में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों को घरौनी यानी खतौनी मुहैया कराई जा चुकी है। जालौन जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम से प्रदेश के 18, 849 और देशभर के 29 हजार 127 लोगों को फायदा होगा।

मोदी सरकार की इस योजना से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिनके पास अपना घर तो है लेकिन उनके पास घर के कागज नहीं हैं। ऐसे में उन्हें हमेशा अपने घर पर दबंगों के कब्जे का खतरा बना रहता है।

IGU REWARI
Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के कुलपति को छह घंटे बनाया बंधक, जानिए क्यों किया ऐसा ?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button