बाजार में आई महिला से बाइकर्स गिरोह से झपटी चेन

धारूहेडाः यहां के भिवाडी मोड के पास दो युवक एक महिला की सोने की चैन झपट ले गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक आरोपित निकल चुके थे।  सेक्टर छह थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर चार निवासी कर्मबीर की पत्नी सीमा ने बताया कि भिवाडी रोड पर कुछ सामान लेने आई थी। वह सामान लेकर पैदल सेक्टर चार की ओर जा रही थी पीछे आए बाइक सवार युवकों ने उसके गले से सोने की चैन झपट ले गए। एएसआई प्रीत सिंह  बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने चैन झपटने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।