HARYANABREAKING NEWS

HSEB Exam: हरियाणा में रद्द हुए बोर्ड के पेपरो की पुन: परीक्षा के लिए सेंटरो की सूची जारी, यहां पढे अपडेट

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के रद्द हुए पेपरो की पुन: परीक्षा 27 व 29 को होगी। शिक्षा बोर्ड की ओर से सेंटर लिस्ट जारी की गई है।

HSEB Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2025 में कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर आउट हो गए थे। बोर्ड की ओर इन पेपरो को केसिंल कर दिया गया है। इसी के चलते रद्द पेपरो की पुन: परीक्षा 27 व सीनियर सैकेण्डरी की 29 मार्च को दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी।

 

बता दे इस परीक्षा मेें पूरे हरियाणा में 2,044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे संचालित होगी।

सैकेण्डरी परीक्षा के लिए ये रहेंगे सेंटर: बता दे कि सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि जिला भिवानी के रा.क.व.मा.वि., चांग-01 परीक्षा केंद्र की संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, ड्रांईग व संगीत विषयों की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., नजदीक सामान्य अस्पताल, भिवानी-07(बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

Sapna Chaudhary Dance Sapna Chaudhary created a ruckus with the song 'Kidnap Ho Jayegi', video crossed 119 million
Sapna Chaudhary Dance: ‘किडनैप हो जावेगी’ गाने पर सपना चौधरी ने काटा बवाल, 119 मिलियन पार हुआ Video

उन्होंने बताया कि जिला-झज्जर के परीक्षा केन्द्र राजकीय हाई स्कूल, गंगटान परीक्षा केंद्र की गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब वैदिक.क.व.मा.वि., झज्जर-15(बी-1) परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डावला-1 (बी-1)की गणित (मानक) विषय की परीक्षा एस.डी.व.मा.वि., झज्जर-11(बी-1) होगी।

जिला जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुन्हाना-03(बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित (मानक व आधार) विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-09(बी-1) की गणित(मानक व आधार) विषय की परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जीटी रोड आगरा चौंक पलवल-10(बी-1), परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-10 (बी-2) की गणित(आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब डीजी खान हिन्दु व.मा.वि., रेलवे रोड पलवल-05(बी-2) 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी।

सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के सेंटर: सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा 29 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., टपकान-02(बी-2) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) होगा।

इसी क्रम में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., आगरा चौक, पलवल-33(बी-3) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि.,जीटी रोड आगरा चौक, पलवल-10(बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डींग की इतिहास विषय की परीक्षा अब आर.एस.डी.व.मा.वि.सांगवान चौक, डबावली रोड, सिरसा-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी।

This 27-year-old Haryanvi girl gives tough competition to Sapna Chaudhary in dance, you will be shocked to know her net worth
डांस में सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती है 27 साल की ये हरियाणवी छोरी, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के अनुक्रमांक 3025094385 की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा वैश्य.व.मा.वि., दिनोद गेट, भिवानी-26(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर 29 मार्च, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी।

बता दे कि विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा।

उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें।

सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें।

Bhojpuri Romantic Song Nirahua started kissing Amrapali while holding her in his arms, you will sweat watching the romance
Bhojpuri Romantic Song: आम्रपाली को अपनी बाहों में लेकर चूमने लगे निरहुआ, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने

———

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button