धारूहेडाः यहां के ज्योतिबा पार्क में परिवार पहचान पत्र की महत्ता व जागरूकता के लिए जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर
भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) बनाने की योजना चलाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का विशेष कदम उठाया है । परिवार पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पहचान पत्र से फर्जी आधार कार्ड व फर्जी राशन कार्ड खत्म हो जाएगा। उन परिवारो को फायदा मिलेगा जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। जरूरतमंद व गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सकेगा इतना ही नहंी सरकार व नागरिकों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके बनाने से आयुष्मान भारत योजना ,गरीब परिवार योजना ,हरियाणा सरकार की अंत्योदय योजना व मुफ्त चिकित्सा योजना में भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर बबीता, सतीश, सुमन, प्रियंका, राजबाला, चंद्रभान, मिश्री देवी, राहुल सैनी, सीमा, कैलाश, नरेश कुमार, रीना, कमल, मोनिका, ओमदत्त, मनीषा, ज्योति, अनीता, हरविंदर, दिनेश, सुशीला, सरजीत, ज्योति, ललिता आदि मौजूद रहे।
धारूहेडाः जागरूकता कार्यक्रम मंे मौजूद धारूहेडावासी
Uncategorized