BREAKING NEWSBUSINESSHARYANAREWARI

Indian railway News: सावधान! रेवाड़ी-भिवानी रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हुई बंद, जानिए कब होगी दोबारा शुरू

Indian railway News: रेलवे में यात्रा करने वालों के ये न्यूज बहुत जरूरी है। भिवानी रूट पर मनहेरू व भिवानी स्टेशनो के बीच दोहरीकरण के चलते इस रूट के सेवाओ में बदलाव किया जा रहा है। इतना ही नहीं भिवानी जाने वाली ट्रेनो का ठहराव रेवाडी पर ही किया जाएगा।

 

Income Tax Recruitment 2025
Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सीधा चयन, फटाफट करें आवेदन

यात्रियों की सुविधा व जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार मनहेरू और भिवानी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इसी के चलते इस रूट की ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस दोहरीकरण के चलते जयपुर-भिवानी ट्रेन (09733) 22 अप्रैल से 7 मई तक भिवानी तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन 7 मई तक सिर्फ जयपुर से रेवाड़ी तक चलेगी।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: ‘तनी छू ला’ में आम्रपाली और निरहुआ का हॉट रोमांस यूट्यूब पर वायरल, जल्दी देखे

इसी तरह वापसी में भिवानी-जयपुर ट्रेन (09734) 22 अप्रैल से 8 मई तक केवल रेवाड़ी से जयपुर तक चलेगी। रेवाड़ी से भिवाडी की सेवा बदं रहेगी।

जारी की एडवाइजरी: रेलवे ने बताया कि मनहेरू व भिवानी स्टेशनो के बीच दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी के चलते भिवानी तक जाने वाले ट्रेनो को रेवाडी तक ही चलाया जाएगा। इसी के चलते इस रूट के सेवाओ में बदलाव किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार दोनों ट्रेनों की 16-16 ट्रिप प्रभावित होंगी।

Haryana Chirag Yojana
Haryana Chirag Yojana: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में होंगे निशुल्क दाखिले

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button